रिपोर्ट विकास तिवारी
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया तहसील का घेराव।। मड़िहान मिर्जापुर तहसील दिवस पर शनिवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोटेदार के द्बारा गरीबों के मुंह से निवाला छीनने, मशीन पर अंगूठा लगवाकर राशन न देने से परेशान होकर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी किया। जानकारी के अनुसार पटेहरा कला ग्राम के निवासी महिलाएं व पुरुष शिकायत पत्र लेकर तहसील पहुंचे। मुख्य भवन पर खड़े होकर कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन सप्लाई विभाग के मिली भगत से कोटेदार द्बारा गरीबों के अंतोदय, बीपीएल कार्ड व अन्य कार्ड धारकों से मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं दिया जाता है।क ई माह से राशन नहीं दिया गया। इस संबंध में राशन सप्लाई इंस्पेक्टर मड़िहान से शिकायत किया गया । राशन वितरण को लेकर कोटेदार द्बारा गैरजिम्मेदाराना रवैये से अवगत कराया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए तहसील का घेराव किया जा रहा है। कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यालय पर पहुंचेंगे। सम्पूर्ण समाधान का संचालन कर रहे। पटेहरा ब्लॉक के विकास खण्ड अधिकारी वीरभानु सिंह को शिकायत पत्र देकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया। तहसील घेराव में अनीता, प्रभावित, लक्ष्मी, सीताराम छोटू अनेकों महिलाएं व तमाम पुरूष मौजूद रहे।