प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में मण्डल में तीसरे पायेदान पर जिला प्रदेश पर 39 वें स्थान पर जनपद पहुंचा  सीएमओ ने अधिकारियों को लगाई फटकार

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में मण्डल में तीसरे पायेदान पर जिला

प्रदेश पर 39 वें स्थान पर जनपद पहुंचा

सीएमओ ने अधिकारियों को लगाई फटकार

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत जिला मण्डल स्तर पर तीसरे पायेदान पर पहुंच गया है । इस आशय की जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डाॅक्टर वीरेन्द्र चैधरी ने दी।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर व मण्डल स्तर पर वरीयता की सूची निकाली गई है। जिसमें प्रदेश स्तर पर जिला 39 वें स्थान पर जिला पहुंच गया है इसके अलावा मण्डल स्तर पर भी तीसरे पायेदान पर पहुंच गया है।जबकि वही भदोही जैसा छोटे जिले ले माजी मारकर प्रथम पायेदान को हासिल कर लिया है व सोनभद्र ने भी द्वितीय पायेदान को हासिल कर लिया है। इस पर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर छोटे लाल वर्मा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए योजना से सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द स्थिति को सुधारे नही तो विभागीय स्तर पर कार्यवाही किया जायेगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक विजय शंकर गुप्ता ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से 29 फरवरी 2024 तक जिले में 15469 लाभार्थियों ने फार्म भरा जिसमें 5690 लोगों को लाभान्वित किया गया है जबकि 9779 लाभार्थियों को योजना का लाभ अभी तक लाभान्वित नही किया गया है । जिसके कारण जिला मण्डल पर तीसरे पायेदान पर पहुंच गया है। जबकि भदोही जिले में 9777 लोगों ने फार्म भरा जिसमें 5665 लाभार्थियों को लाभान्वित कियागया है। जबकि 4112 लोगों को ही लाभान्वित करना है। जिसके कारण जिला मण्डल स्तर पर पहले पायेदान को हासिल करने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!