रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
*अचानक ब्रेक लगने से ट्रैक्टर हुआ अनियंत्रित,चालक की दर्दनाक मौत*
मैनपुरी,किशनी।इटावा में कोल्ड स्टोर में आलू रखकर आ रहे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने से चालक टायर के नीचे आ गया।चालक की मौके पर ही मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है।
थाना क्षेत्र के हिरौली निवासी 45 वर्षीय मदन मोहन राठौर उर्फ लल्लू पुत्र श्रीकृष्ण ट्रैक्टर चलाते थे।गुरुवार दोपहर वह हिरौली से इटावा आलू कोल्ड स्टोर में जमा करने गए थे।इटावा से वापस आते समय दोपहर एक बजे चतुरीपुर के सामने अचानक ब्रेक लगने से ट्रैक्टर घूमकर अनियंत्रित हो गया।ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मदन मोहन दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।उनके साथ ट्रैक्टर पर मौजूद गांव के ही अमन ने परिजनों को सूचना दी।सीएचसी पर डॉक्टरों ने मदन मोहन को मृत घोषित कर दिया तो परिजनों में चीख पुकार मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है।