*एस वी आई बैंक के सामने किराए पर रह रहे पुलिस के दो दरोगाओं की गाड़ियों से हुई चोरी*
*- सीसीटीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना*
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी। भोगांव जीटी रोड़ स्थित SBI बैंक के सामने किराए पर रहने वाले भोगांव पुलिस के दो दरोगाओं की गाड़ियों से कीमती सामान व नकदी आदि चोरी हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में रिकॉर्ड हो गई।
जानकारी के अनुसार रकरी चौकी प्रभारी विकास भारती एवं भोगांव थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार की गाड़ी संख्या यूपी 15 डीके 8987 व यूपी 75 पी 9009 से हजारों रुपए की नगदी, मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी, पुलिस कैप एवं गाड़ी का AC व अन्य समान अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी कर लिया गया। घटना स्थल के सामने कुछ ही दूरी पर स्थित एसबीआई बैंक पर रात के समय पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहती है। रात के समय पुलिस गस्त भी रहता है। लेकिन उसके बाद भी अज्ञात चोरों ने पुलिस के दो दरोगाओं की गाड़ियों से कीमती सामान, नगदी, जेवरात, मोबाइल, पुलिस कैप व अन्य कीमती सामान चोरी कर थाना पुलिस को खुली चुनौती दी है। वहीं घटना को लेकर थाना पुलिस मामले को दबाए हुए है। थाने पर कोई तहरीर M नहीं दी गई। पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है।