नवनियुक्त एएनम का प्रशिक्षण शुरू 200 एनम को किया जायेगा प्रशिक्षित
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित विवेकानन्द सभागार में गुरूवार से प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर छोटे लाल वर्मा ने दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि संविदा से रेगुलर हुये जिले के 200 एएनम को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जायेगा। जिसके तहत पहले बैच में दो दिवसीय प्रशिक्षण में 21 एएनम को प्रशिक्षित देने का कार्य किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान टेªनर मायाशंकर ने सभी को वैक्सीन व रोगों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि वैक्सीन रोगों से बचाव के लिये लगाया जाता है और ग्रसित होने पर उपचार किया जाता है न कि उनको वैक्सीन लगाने कार्य किया जाता है 10 प्रकार के बीमारियों से बचाने के लिए रोगो के पूर्व ही वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर सुदीप, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय, डब्लूजेएफ के जिला समन्वयक आशीष सिंह व अपर शोध अधिकारी आर0के0राय समेत तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।