दुकानदार ढाई फीट तक ही छाया का प्रबंध करें , अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्यवाई । – एडीएम ।
रिपोर्ट विकास तिवारी
विन्ध्याचल , मीरजापुर । विंध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में एडीएम वित्त शिवप्रताप शुक्ल व नगरमजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह ने कोरिडोर में स्थित चारों प्रमुख मार्गो पर स्थित दुकानदारों के साथ बैठक की बैठक में एडीएम में दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा की कोरिडोर भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होंने ईओ नगरपालिका जी लाल को निर्देश देते हुए कहा की आप यह सुनिश्चित करें की चारों मार्गो पर कोई दुकानदार अतिक्रमण न करने पाए । एडीएम ने कहा की सभी दुकानदार अपनी दुकान के ऊपर ढाई फीट सफेद सीड ही लगाए । निर्देश का पालन न करने वालो पर नगरपालिका दंडात्मक करवाई करेगी ।मंदिर परिपथ में गंदगी एवम पान, गुटखा खाकर न थूके , ऐसा करने वालों पर पूर्व में निर्धारित एक हजार का जुर्माना वसूला जाए । बैठक में पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी , परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार , इत्यादि के अलावा दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे ।