भाई ने बहन की बिदाई को बनाया शाही।बिदाई के लिए बुक कराया हेलीकॉप्टर
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
*मैनपुरी,बेवर।* बहन की शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर की बिदाई। कस्बे में लड़की की बिदाई में हेलीकॉप्टर बना चर्चा का विषय, बेवर से दुल्हन को लेकर मैनपुरी पहुंचा हेलीकॉप्टर।
मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र लालापुर के रहने वाले अनिरुद्ध सिंह यादव पुत्र युधिष्ठिर सिंह यादव ने अपनी बहन निधि यादव की शादी में विदाई के लिए बुकिंग पर दिल्ली से हेलीकॉप्टर मगवाया। बीते दिन 19 फरवरी दिन सोमवार को निधि यादव की शादी समारोह था और 20 फरवरी को बेवर से मैनपुरी बिदाई हुई। बहन की बिदाई को यादगार बनाने के लिए भाई अनिरुद्ध सिंह यादव ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की। शाही अंदाज में हेलीकॉप्टर से बिदा करना क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बन गया और लोग इस बिदाई को देखने के लिए एकत्रित होने लगे। दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बिठा कर क्षेत्र की एक चक्कर लगाते हुए मैनपुरी की ओर उड़ गया।