टीबी अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर सर्वे शुरू
पांच सदस्यीय टीम गठित
अर्जुनपुर गांव टीबी मुक्त घोषित
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर। टीबी अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर गांवो का सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है और इसी के तहत जिले का अर्जुनपुर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त भी घोषित कर दिया गया । इस आशय की जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार ओझा ने दी।
उन्होने ने बताया कि टीम में अध्यक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर छोटे लाल वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार ओझा को सहसहयोजक, सदस्य के रूप में डिप्टी सीएमओ डाॅक्टर सुदीप , एडीओ पंचायत अरूण मिश्र और इसके अलावा डीपीसी सन्ध्या गुप्ता को बनाया गया है।
जिला कार्यक्रम सन्वयक सन्ध्या गुप्ता ने बताया कि अभियान के जिले के 5 ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है उसी के तहत गुरूसण्डी, राजगढ़ प पड़री में जौसरा, चैहान पट्टी, कन्नौरा, अर्जुनपुर पाठक व भीटी में वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही अर्जुनपुर ग्राम पंचायत में जनवरी 23 से दिसंबर 23 में कोई भी क्षय रोगी न होने पर उसे टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया ं। इसके साथ ही अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूसण्डी के अन्तर्गत आने वाले गांव जौसरा, चैहान पट्टी, कन्नौरा गांव में जाकर टीबी के रोगियों को खोजने का कार्य किया जा रहे है जिसके बाद अगर टीबी के मरीज सामने निकलकर नही आयेगे तो इन ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जायेगा। इसके बाद इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का भी कार्य किया जायेगा।