उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न

उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न

रिपोर्ट विकास तिवारी

जनपद में कुल 21 परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियों में आयोजित की गयी परीक्षा

 

जिलाधिकारी ने सकुशल व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कई परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण

 

 

मीरजापुर 17 फरवरी 2024- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 जनपद में सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया गया। शान्तिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद में भ्रमण कर कई परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया। प्रथम पाली की परीक्षा में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जुबली इण्टर कालेज में परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में जाकर निरीक्षण किया गया तत्पश्चात पुलिस लाइन में स्थापित परीक्षा कंट्रोल रूम में भी जाकर व्यवस्थाओं को देखा तदुपरान्त कोषागार के डबल लाक में भी पहंुचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। द्वितीय पाली में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ग्रामीण क्षेत्र के सावित्री इण्टर कालेज जमुनहिया, आर्दश इण्टर कालेज विसुन्दरपुर तथा नगरीय क्षेत्र में राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में पहंुचकर परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा केन्द्र व्यवस्थापको/प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य उप जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो में परीक्षा केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह ने दोनो पालियो की परीक्षाओ के समाप्त होने के पश्चात बताया कि जनपद में कुल 21 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित प्रथम पाली में 9672 पंजीकृत परीक्षार्थियो के सापेक्ष 9262 परीक्षार्थी उपस्थित व 410 अनुपस्थित रहें इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 9672 परीक्षार्थियों में 9296 उपस्थित व 376 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!