थाना अहरौरा पुलिस द्वारा ₹ 15 हजार का ईनामिया गैंगस्टर एक्ट का आरोपी सहित कुल 03 गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 05 अदद पिस्टल, 10 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद

रिपोर्ट विकास तिवारी

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा ₹ 15 हजार का ईनामिया गैंगस्टर एक्ट का आरोपी सहित कुल 03 गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 05 अदद पिस्टल, 10 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा आगामीय सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 17.02.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-07/2023 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट का वांछित व ₹ 15 हजार के ईनामियां अभियुक्त राजा बाबू पुत्र भोला बिन्द निवासी सूरहा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर तथा अन्य 02 अभियुक्त पप्पू कोल पुत्र कन्हई कोल उर्फ कन्हैयालाल निवासी हरदी गुलाल पुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व लक्कड़ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद निवासी रेलवे स्टेशन पीली कोठी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत बरबकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 05 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर, 10 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-36/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*

1.राजाबाबू पुत्र भोला बिन्द निवासी सूरहा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 28 वर्ष । (15000/- का इनामिया)

2.पप्पू कोल पुत्र कन्हई उर्फ कन्हैयालाल निवासी हरदी गुलालपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 34 वर्ष ।

3.लक्कङ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद निवासी रेलवे स्टेशन रोड़ पीली कोठी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 30 वर्ष ।

*विवरण पूछताछ —* गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो सीमावर्ती प्रान्त बिहार, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से अवैध असलहा लाकर मीरजापुर व आसपास के जनपदों में बेच देते है । जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं ।

*विवरण बरामदगी —*

05 अदद पिस्टल 32 बोर व 10 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय —*

थाना अहरौरा अंतर्गत बरबकपुर मोड़ से, दिनांकः 17.02.2024 को समय करीब 01.20 बजे रात्रि ।

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0-36/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।

*आपराधिक इतिहास —(राजाबाबू पुत्र भोला बिन्द उपरोक्त का)-*

1.मु0अ0सं0-125/2022 धारा 379,411 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।

2.मु0अ0सं0 126/22 धारा 411/414 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।

3.मु0अ0सं0 07/23 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर । (15 हजार का इनामिया)

4.मु0अ0सं0 202/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।

5.मु0अ0सं0 59/22 धारा 13 जुआ अधि0 थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।

*(लक्कङ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद उपरोक्त का)-*

1.मु0अ0सं0 222/22 धारा 147/323/354/452/504/506 भादवि थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।

2.मु0अ0सं0 228/22 धारा 323/504/506 भादविथाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।

3. मु0अ0सं0 425/17 धारा 308/323/342 भादवि थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।

4. मु0अ0सं0 295/13 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना को0 शहर जनपद मीरजापुर ।

*(पप्पू कोल पुत्र कन्हई उर्फ कन्हैयालाल)-*

1.मु0अ0सं0 185/22 धारा 3/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0अधि0 थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*

प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 दिलीप कुमार व उ0नि0 मनोज कुमार राय थाना अहरौरा मय पुलिस टीम जनपद मीरजापुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!