RIPORT VIKASH TIWARI
मीरजापुर नशामुक्ति कार्यक्रम का सेंट मेरीज स्कूल
आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि नशा मुक्ति केन्द्र के सलाह कार
राकेश यादव जी रहे । डा० यादव ने बच्चों को करते हुए कहा कि- कैंसर होने के कारणो का ज़िक्र
करने से वाले लोगों सम्भावना पान तम्बाकू, सिगरेट, आदि का में कैंसर जैसी भयानक बनने लगती है। अतः अपने बच्चों को दूर रखे। इसके सेवन सेवन बिमारी की से स्वयं और
कैंसर के लक्षण का मुंह में छाले पड़ना, ज़िक्र करते हुए उन्होने कहा कि- मुँह का थोड़ा खुलना, और पेट में होना ही इसका मुख्य लक्षण है। जलन आदि होना ही
इस प्रकार के लक्षण प्रतीत होने शीघ्र ही नशा. से सम्पर्क करने को कहा। के करने को कहा। नशा मुक्ति केन्द्र ने बच्चों को निर्देशित
अन्त में डिसूजा करते हुए कहा कि तम्बाकू का सेवन व्यक्ति के शारीरिक तथा मानसिक विकास का बोधक है सभी बच्चों को यह सलाह दिया कि इसके सेवन से हम सभी बचना चाहिए।