रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी,बिछवां।थाना क्षेत्र के एक गांव में वीते दिनों एक घर से जेवरात व नकदी चोरी हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिंक टीम ने जांच पड़ताल की थी। ग्रह स्वामी ने गांव निवासी एक युवक के नाम चोरी करने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव दलीपपुर कैलई निवासी अनुज कुमार पुत्र फूल चंन्द्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पिछले दस वर्षों से वह अपने परिवार सहित दिल्ली में रह रहा है। वीते 4 दिसंवर को मेरी बहन रुवी की शादी गांव में थी। पूरा परिवार दिल्ली से गांव आया था। शादी के बाद हम लोग वापस दिल्ली चले गए। उस समय कुछ चांदी व सोने की चीजें अलमारी में रख गये थे। जिसमें चांदी की करधनी, पायलें व सोने की झुमकी व कुछ नकदी थी। वीती 10 फरवरी को जब मैं और मेरी मां परिवार सहित घर पर आये तो घर में चोरी होना पाया गया। घर में जीने के नीचे एक पन्नी पड़ी हुई थी जिसमें माचिस, तंम्वाकू, बीड़ी का पैकेट तथा एक कागज मिला जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला। वह मोबाइल नंबर गांव निवासी युवक मुकेश पुत्र भूरे का है । हमें शक है कि भूरे पुत्र दर्शन लाल ने ही चोरी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।