हिन्दू महासभा युवा प्रकोष्ठ आर्थिक रूप से कमजोर हिंदुओं को राम लला के निशुल्क दर्शन करवाएगी – बी एन तिवारी

मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी ।अखिल भारत हिन्दू महासभा का युवा प्रकोष्ठ हिन्दू युवक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हिन्दू शेर अमन मिश्र ने एक नई पहल का आरंभ करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हिंदुओं को अयोध्या में भगवान राम लला के निशुल्क दर्शन करवाने की एक नई पहल आरंभ करने की घोषणा की है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि हिन्दू शेर अमन मिश्र ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी से फोन वार्ता में विचार विमर्श करने के बाद इस आशय की घोषणा की । उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में हिन्दू महासभा का सबसे बड़ा योगदान रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर देश के सवा अरब से अधिक सनातन धर्मियों को अनमोल उपहार दिया । हिन्दू महासभा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी मंदिर निर्माण में अतुलनीय योगदान इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने कहा कि हिन्दू युवक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हिन्दू शेर अमन मिश्र ने एक सार्थक पहल आरंभ कर अन्य हिन्दू संगठनों के समक्ष एक दृष्टांत प्रस्तुत किया है । राम लला के निशुल्क दर्शनों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर हिंदुओं के अलावा बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी । यह सम्पूर्ण अभियान हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और हिन्दू युवक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमन मिश्र के मार्गदर्शन में चलाया जायेगा । उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ की जाएगी । पंजीकृत श्रद्धालुओं को हिन्दू महासभा अपने व्यय पर रेल द्वारा अयोध्या लेकर जायेगी और भगवान राम लला , हनुमान गढ़ी , जानकी महल , दशरथ महल और गुप्तार घाट सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी ।
हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने हिन्दू महासभा की इस नई पहल का स्वागत करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा ही देश में हिन्दू धर्म और आस्था को सुरक्षित हेतु संकल्पशील है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा हिंदुओं का एकमात्र हिन्दू राजनीतिक दल है , जो हिन्दू धर्म , हिन्दू संस्कृति और हिन्दू विरासत के लिए 109 वर्षों से संघर्ष कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!