फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने वाला शातिर हुआ गिरफ्तार

*फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने वाला शातिर हुआ गिरफ्तार”*

 

रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

 

मैनपुरी। गोरेलाल पुत्र श्री रामनाथ निवासी ग्राम मांझ थाना एलाऊ मैनपुरी द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मेरी पुत्री की फोटो लगाकर रील पोस्ट की जा रही है। जिससे मेरी पुत्री मानसिक रूप से काफी परेशान है तथा उसकी शादी टूटने के कगार पर है। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मैनपुरी द्वारा थाना साइबर क्राइम मैनपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी साइबर के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम मैनपुरी को उक्त अभियोग का शीघ्र अनावरण करते हुए विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया था

थाना साइबर काइम मैनपुरी द्वारा किये गये तकनीक विश्लेषण एवं अन्य प्राप्त जानकारियों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त ब्रजमोहन शाक्य पुत्र स्व० ख्यालीराम निवासी नगला मांझ थाना कुरावली जिला मैनपुरी को 11.फरवरी.2024 को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त ब्रजमोहन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं उस लड़की को पूर्व से जानता था, उसकी शादी तय हो गयी थी। मैंने उसकी शादी को तुड़वाने के उद्देश्य से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर यह कृत्य किया। मुझे अपनी गलती का अहसास है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!