देश में हर पांचवा व्यक्ति ह्रदय रोग और डायविटीज से पीड़ित:डॉ0सुशील

देश में हर पांचवा व्यक्ति ह्रदय रोग और डायविटीज से पीड़ित:डॉ0सुशील

 

*शहीद मेला एवं ग्राम विकास प्रदर्शनी में लगाये गए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में सैकड़ो मरीजों ने कराई जांच*

 

*एसआरएस हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर नवीगंज के तत्वाधान में लगाया गया शिविर*

 

रिपोर्ट:मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

 

मैनपुरी।बेवर – रविवार को कस्बा बेवर के रामलीला मैदान में चल रहे शहीद मेला एवं ग्राम विकास प्रर्दशनी में एसआरएस हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर नवीगंज के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारी संख्या में लोगों ने निशुल्क जांच और बीमारी के निदान के बारे में जानकारी प्राप्त की।

 

सर्वप्रथम स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी भोंगाव संध्या शर्मा,सैफई आयुर्विज्ञान के डॉक्टर सुशील कुमार तथा दिलीप शर्मा ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण मैनपुरी,अनिता मिश्रा औरैया, मेला प्रबंधक राज त्रिपाठी द्वारा फीताकाटकर किया गया। वही मंच का संचालन गुलशन दीक्षित द्वारा किया गया।

 

शिविर में उपस्थित मुख्य डॉ. सुशील कुमार यादव ने बताया कि खासकर युवा मधुमेह से पीड़ित हो रहे हैं। रहन-सहन व खान-पान का तौर तरीका इस बीमारी के मुख्य कारण है। आरामदेह जीवन शैली, जंक फूड के सेवन से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है।डाइबीटिज लाइलाज है। लेकिन स्वास्थ्य रहने के लिए खान-पान में बदलाव, पैदल चलना एवं व्यायाम की जरुरी है।

स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के

तहत लगे स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की टीबी,ईसीजी द्वारा हृदय की जांच,पीएफटी द्वारा फेफड़ों की जांच,तथा ब्लड शुगर की निशुल्क जांच कर उन्हें उपचार दिया गया।डॉ0 सुशील कुमार ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें तथा तेज मसालेदार,चिकने खाद्य पदार्थों का सेवन बिल्कुल न करें।बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी दवा का सेवन आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है।

शिविर में डॉ0 सुशील कुमार यादव,डॉ0 प्रशांत चतुर्वेदी,डॉ0 राहुल दीक्षित, डॉ 0 सचिन पाल के साथ कई चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।कार्यक्रम आयोजक एसआरएस हॉस्पिटल संरक्षक सुनील मिश्रा,राजवेंद्र उर्फ राजू मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा ,विवेक मिश्रा ,आकाश,गजेंद्र मिश्रा ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर डॉक्टर पुरुषुत्तम दुबे,उदय शर्मा,अरमान अली,गुलशन दीक्षित, सुमित कुमार,सोनू तिवारी,संजय शाक्य ,मोनू अल्वी,हिमांशु यादव दैनिक जागरण भोगांव,अरविंद भारद्वाज,आदित्य चौहान, इंद्रपाल सिंह,श्याम त्रिपाठी,अजय भास्कर,आविद भाई आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!