जिला पंचायत अध्यक्ष व बरनाहल चेयरमैन प्रतिनिधि ने पानी पिलाकर तुड़वाया अनशन

*भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री जेल से छूटने के बाद बैठे अनशन पर।*

*जिला पंचायत अध्यक्ष व बरनाहल चेयरमैन प्रतिनिधि ने पानी पिलाकर तुड़वाया अनशन*

रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा

 

मैंनपुरी/बरनाहल। भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री विक्रम सिंह बैस जेल से छूटने के बाद भी अनशन पर थे। पांचवें दिन जिला पंचायत अध्यक्ष व चेयरमैन प्रतिनिधि ने उनके आवास पर समझा-बुझाकर पानी पिलाया अनशन तुड़वाया।

क्षेत्र के गांव इकहरा निवासी विक्रम सिंह बैस भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री हैं। बीते पांच दिन पूर्व अपनी मांगों को लेकर करहल तहसील परिसर में अनशन पर बैठे थे। प्रशासन ने उन्हें जेल भेज दिया था। हालांकि बिक्रम सिंह को जेल से छोड़ दिया गया था। जेल से आने के बाद भी उन्होंने घर पर भी अनशन पर रहे।शुक्रवार को बिक्रम सिंह की तबियत खराब होने लगी। तभी शाम को जिला पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह भदौरिया व चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता ने उनके आवास पर पहुंचकर उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। वहीं समझा-बुझाकर पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया। चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि विक्रम सिंह पांचवें दिन भी अनशन पर थे। जानकारी होने पर हम सभी लोगों ने उन्हें पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया है। वहीं बिक्रम सिंह बैस का कहना है कि 10 दिन समय दिया है, अगर हमारे मांगे पूरी नहीं हुई तो हम फिर से अनशन पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!