*इलाहाबाद लोकसभा चुनाव केन्द्रीय कार्यालय भाजपा का उद्घाटन हुआ रामपुर मे*
*मोदी-योगी के नीति नियति, निर्णय और विकास की मुरीद है जनता-जनार्दन-गणेश केसरवानी*
*संगठनात्मक कार्यों को शत् प्रतिशत पूरा करेंगे तो भाजपा की एतिहासिक जीत होगी-मनोज जायसवाल लोक सभा प्रभारी*
10 फरवरी 2024 करछना प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा चुनाव केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को रामपुर करछना में मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने ज़िलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल व लोक सभा संयोजक शिवदत्त पटेल के साथ फीता काटकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजन-अर्चन हवन के बाद शंखनाद करते हुए जय श्रीराम, भारत माता की जय, वन्देमातरम् के जयकारों के साथ शुभारंभ किया। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा मोदी-योगी के नीति नियति, निर्णय और विकास की मुरीद जनता-जनार्दन है। लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल ने कहा सभी कार्यकर्ता संगठनात्मक कार्यों को शत् प्रतिशत पूरा करेंगे तो इलाहाबाद लोकसभा में भाजपा की एतिहासिक विजय का भी शंखनाद होगा। श्री जायसवाल ने कहा इस बार केन्द्रीय चुनाव कार्यालय प्रत्याशी द्धारा नहीं वल्कि पार्टी द्धारा खोला गया।लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ने कार्यालय शुभारंभ की शुभकामनाएं दीं व जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए गांव चलों अभियान में प्रवास पूरा कर भाजपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतू उत्साह वर्धन किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया सभी कार्यकर्ताओं ने प्रसाद ग्रहण कर कमल खिलाने का जनसमर्थन प्राप्त करनें हेतू गांव-गांव टोलियों के साथ निकल पड़े है। संचालन जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, राजेश्वरी तिवारी, संतोष त्रिपाठी,विक्रमादित्य मौर्य, पुष्पराज सिंह पटेल, जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश निषाद,सुधाकर पांडेय,मनोज गुप्ता के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा लखन केसरी, कोरांव ओम केशरी व भारतगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मो० आमिर आदि के साथ सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर देश की सभी लोक सभाओं में चुनाव कार्यालय खोला जा रहा है।