रिपोर्ट विकास तिवारी
सपा पिछड़े, दलितो व अल्पसंख्यको के हक की लड़ाई हमेशा लड़ रही हैः नरेश उत्तम पटेल
मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं 79 मीरजापुर लोकसभा प्रभारी नरेश उत्तम पटेल मझवां विधानसभा के सीटी ब्लाक के देवरी के विद्या मैरिज लान में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जनपद के नगर, चुनार, छानबे, मड़िहान विधानसभा की समीक्षा के बाद आज मझवां विधानसभा की समापन समीक्षा बैठक में उपस्थित जोनल, सेक्टर प्रभारियों व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ की प्रत्येक मतदाता से मिलकर उनका भी सत्यापन करे कि उनका नाम मतदाता सूची मे है कि नहीं, और मतदाता सूची को दुरूस्त कराने का काम करें। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और डॉ राम मनोहर लोहिया, नेता जी मुलायम सिंह यादव के रास्ते पर चलकर दलितों-पिछड़ों व अल्पसंख्यको के हक की लड़ाई लगातार लड़ रही है और उसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी लगातार केन्द्र और प्रदेश सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहीं है ताकि समाज के सभी लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से उनका हक दिलाया जा सके।
समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि बढ़ती हुई महगांई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है भाजपा ने देश में नफरत का माहोल फैला रखा है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक ) मिलकर केन्दं्र की भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेगी।
समीक्षा बैठक के आयोजन पूर्व प्रत्याशी मझवा रोहित शुक्ला जी रहे तथा संचालन मझवा विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव ने किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, शिवशंकर सिंह यादव, रोहित शुक्ला, जगतम्बा सिंह पटेल, रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल, धर्मेन्द्र सोलंकी, जवाहरलाल मौर्य मुन्नी यादव, राजेश भारती, दामोदर मौर्या, आदर्श यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, अशोक सिंह मुन्ना सतीश मिश्रा, उदय प्रकाश यादव, स्वामी शरण दुबे, संजय यादव, रामगोपाल बिन्द, सुनील सिंह पटेल, सत्यप्रकाश यादव, श्याम अचल यादव, अनिल यादव, पिन्टू यादव, प्रभात पटेल, सौरभ सिंह, कन्हैया यादव, भोला यादव, राजेंद्र यादव, सोनू यादव, योगेश यादव, भूपनारायण यादव, बलराम यादव, रमाशंकर कोल, सूर्यकान्त सिंह पटेल, अजय पटेल, सूरज यादव, उपेन्द्र तिवारी, अरशद अली, कौशिक कन्नौजिया, रंजीत फौजी, राजकुमार यादव आदि रहे।