ईओ जी लाल ने वार्डो में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

*ईओ जी लाल ने वार्डो में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण*

 

रिपोर्ट विकास तिवारी

*कार्य में लापरवाही मिलने पर कई कर्मचारियों का काटा वेतन,दो आउटसोर्सिंग कर्मचारी का सेवा समाप्त करने का भी निर्देश*

 

 

मीरजापुर।ईओ जी लाल ने गुरुवार की सुबह मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ के साथ नगर के कई वार्डो में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।ईओ ने कुल छः वार्डो भटवा की पोखरी,चौबे टोला,अनगढ़,शुक्लहा, महुवरिया एवं रमईपट्टी वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। छः वार्डो के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन काटने और दो कर्मचारी को कार्यमुक्त करने के लिए सेवा प्रदाता को आदेश जारी किया है।बता दे एक दिन पूर्व कमिश्नर द्वारा ईओ को नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वार्डो का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।इस मौके पर ईओ जी लाल ने कहा की कमिश्नर के निर्देश पर नगर के कई वार्डो में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया है।कई वार्डो में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है।जिन वार्डो में सफाई को लेकर लापरवाही बरती गई है।उन वार्ड के सफाई नायकों को समय से कूड़े उठान,डोर टू डोर कलेक्शन,सफाई कर्मियों को दी गई वर्दी पहनकर ही कार्य करने का निर्देश दिया गया है।महुवरिया वार्ड में ट्यूबवेल का भी निरीक्षण कर ऑपरेटर से संचालन,रख रखाव आदि के बारे में जानकारी ली गई है।सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है।अनगढ़ और महुवरिया वार्ड में एक-एक आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारी बिना सूचना के कई दिनों अनुपस्थित चल रही थी,उसकी सेवा समाप्त करने का भी आदेश सबंधित सेवा प्रदाता को दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!