मंडलायुक्त ने करखियांव स्थित अमूल प्लांट का निरीक्षण किया

मंडलायुक्त ने करखियांव स्थित अमूल प्लांट का निरीक्षण किया

 

रोहित सेठ

 

प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान उक्त प्लांट का उद्घाटन किया जाना है

 

मंडलायुक्त ने परिसर का निरीक्षण करते हुए सभा स्थल पर भूमि समतलीकरण आदि का आदेश दिया

 

उक्त परिसर में अमूल प्लांट के लोकार्पण के साथ भेल इंडिया की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है

 

भेल द्वारा हाइड्रोजन गैस प्लांट तथा वंदे भारत ट्रेन के विभिन्न पार्ट्स का निर्माण करने हेतु परियोजना का शिलान्यास होना प्रस्तावित है

 

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने करखियांव स्थित अमूल प्लांट का निरीक्षण करते हुए प्लांट के प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री के इसी महीने प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान बनास काशी संकुल (अमूल प्लांट) करखियांव का उद्घाटन किया जाना है।

 

मंडलायुक्त ने उक्त परिसर में प्रधानमंत्री के सभा को प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बनने वाले स्टेज, सभास्थल पर लोगों के प्रवेश आदि को देखते हुए भूमि के समतलीकरण का आदेश दिया।

 

गौरतलब है कि प्लांट में साइलो के साथ ही प्रोसेसिंग पैकेजिंग चिलिंग ब्यावलर समेत लगभग शत प्रतिशत मशीनें इंस्टाल हो चुकी हैं। दुध, छाछ तथा दुग्ध उत्पादों से बनने वाले लाल पेड़ा, लौंगलता का निर्माण प्लांट में शुरू हो चुका है।

 

प्लांट शुरू होने से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लगभग एक लाख पशुपालकों को लाभ होगा। अमूल की ओर से चंदौली समेत आसपास के जिलों में दूध कलेक्शन प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे।

 

निरीक्षण के दौरान बनास काशी संकुल (अमूल प्लांट) तथा भेल इंडिया से जुड़े प्राधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!