ॐ साई सेवा संस्थान के तत्वावधान में लगातार 15वां वर्ष श्री साई बाबा कीं निकली जायेगी विशाल शोभायात्रा
रोहित सेठ
आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हम ॐ साई सेवा संस्थान (रजि०) के तत्वावधान में लगातार 15वां वर्ष श्री साई बाबा का विशाल शोभायात्रा ॐ साई मन्दिर नदेसर से निकालने जा रहा है। समस्त कार्यक्रम तिरंगा थीम पर होगा।
दिनांक 11 फरवरी, 2024, दिन-रविवार प्राप्तः 10:30 बजे ॐ साई मन्दिर नदेसर में साई बाबा का विशाल साई शोभायात्रा (पालकी) निकलेगी जो घौसाबाद, चौकाघाट, पियरिया पोखरी, तेलियाबाग, आनन्द मन्दिर सिनेमा, अन्धरापुल, नदेसर चौराहा, मिन्ट हाउस, राजा बाजार होकर पुनः नदेसर साई मन्दिर पहुंचेगी। यात्रा के बाद रात्रि 8 बजे तक साई भण्डारा।,सायं 6 बजे से रात्रि तक मन्दिर के सामने वाले रोड पर साई भजन संध्या एवं झांकी का आयोजन।
शिरडी साई मन्दिर के नागेश बाबा शोभायात्रा में दर्शन देंगे।,शोभायात्रा में मंत्री उ०प्र० सरकार व विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी नेता, समाज सेवियों का आगमन।
सायं अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कुछ लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा।,शोभायात्रा का शुभारम्भ पद्मश्री डा० रजनीकान्त द्विवेदी जी एवं मार आनन्द कुमार त्यागी जी (कुलपति म०गा० काशी विद्यापीठ) करेंगे। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अखिलेश सिंह, त्रिलोकीनाथ खत्री, अजीत सिंह, पं० अखिलेश तिवारी मौजूद रहे॥