देवदूत बनकर आगे आया “नेकी घर असहाय बिटिया का कराया निकाह

जौनपुर यूपी

देवदूत बनकर आगे आया “नेकी घर असहाय बिटिया का कराया निकाह

जौनपुर शीतला धाम चौकियां छेत्र के करीब एक गांव में देवदूत बनकर आए नेकी घर टीम द्वारा गरीब अल्पसंख्यक बेटी की शादी के लिए पूरे सामान सहित व्यवस्था कर उसके घर पहुंचाया गया। *

*प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकियां धाम के करीब एक गांव में गरीब मुस्लिम समुदाय बेटी की शादी तय थी लेकिन लड़की वालों के पास बारात के आवभगत के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी जिसकी वजह से बेटी की शादी कैंसिल हो रही थी।नेकी घर के अध्यक्ष लता सर्वेश ने बताया कि बेटी के परिवार वाले पिछले कई दिनों से शादी में मदद हेतु संस्था से उम्मीद लगाए बैठे थे उनको चिंता सता रही थी कि कही बेटी का हाथ पीले होने से न रह जाए,इन विषम परिस्थिति में नेकी घर की युवा टीम द्वारा तमाम मानवतावादी लोगों से संपर्क कर बेटी की शादी में जरूरत के सारे समान उपलब्ध कराए गए और भी आवश्यकता पड़ने पर मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया।नेकी घर एक ऐसी मुहिम है जो वास्तव में गरीब,अनाथ,बेसहारा लोगों के हित में मानवता का धर्म निभा रही हैं टीम के सहयोगियों ने बताया कि हमलोग मानव सेवा मानव द्वारा की तर्ज पर लोगों की मदद कर रहे हैं जहां एक तरफ इंसानों को जाती धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है वहीं उस खाई को पाटने के लिए नेकी घर टीम अग्रसर है और निरंतर ऐसे जरूरतमंद की हर संभव मदद हमारी टीम सदैव करती रहेगी।*

*आज नेकी घर टीम में मुख्य सहयोग मो0 शाहिद जितेंद्र शर्मा,अरुण मौर्य,सतीश चन्द्र, बंटी ज्वेलर्स,चंदन विश्वकर्मा,जियालाल,कमलेश,प्रमोद,नवनीत मौर्य,नितेश साहू,डॉ शाहनवाज,लाल मोहम्मद,बबलू,सिराज टेलर,सूरज अग्रहरी,शम्स तबरेज खान,मनोज प्रजापति,महक,आशी साहू,कविता आदि लोगों द्वारा सहयोग किया गया।*

One thought on “देवदूत बनकर आगे आया “नेकी घर असहाय बिटिया का कराया निकाह

  1. You really make it seem really easy with your presentation however I to find this topic to be actually something which
    I think I might by no means understand. It sort of feels too complicated and very vast for me.
    I am taking a look ahead on your next publish,
    I’ll try to get the hold of it! Escape rooms hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!