*विकासखंड लालगंज में रोजगार मेले का किया गया आयोजन*
मीरजापुर 06 फरवरी 2024- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन लालगंज ब्लाक में स्थित बापू उपरौध इंटर कॉलेज के प्रागंण में किया गया।मुख्य अतिथि अपना दल जिला अध्यक्ष मा० रामलौटन बिंद द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया गया। राजकीय आईटीआई नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य आलोक कुमार द्वारा अपने स्वागत भाषण देते इस रोजगार मेले के बारे में सभी लोगों को अवगत कराया एवं इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों एवं अधिष्ठानों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन ने कहा कि देश- प्रदेश की सरकार पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का कार्य कर रही है।इसी क्रम में अधिष्ठान आपके द्वार पर आकर रोजगार मुहैया करा रही है। मुख्य अतिथि ने अभ्यर्थियों को आफर लेटर भी वितरित किया।इस मेले में कुल 259 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमे 153 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में 8 कंपनियों ने शिरकत किया जिसमे पीपल ट्री ऑनलाइन, अमास स्किल वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, एसआईएस सिक्योरिटीज, एनटीपी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, सफायर हेल्थ सॉल्यूशन इत्यादि अधिष्ठान ने प्रतिभाग किया। संस्थान के कार्यदेशक उमा शंकर सिंह ने इस रोजगार मेला में आए हुए सभी अतिथियों, अधिष्ठान एवं अभ्यर्थियों का धन्यवाद दिया एवं सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया। इस अवसर पर अनुदेशक अनिल कुमार वर्मा,जिला कौशल प्रबंधक अचल सिंह,विपिन बिहारी सिंह, धनंजय कुमार, राकेश कुमार, रामजी, नीरज, मीनाक्षी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।