लोहंदी नदी का होगा जीर्णोद्धार, जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवो में जाकर नदी के स्थिति का किया निरीक्षण

लोहंदी नदी का होगा जीर्णोद्धार, जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवो में जाकर नदी के स्थिति का किया निरीक्षण

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर 06 फरवरी 2024- बरकछा पहाड़ी से निकलकर छीतपुर सिरसी बघेल, नकहरा, चन्दईपुर आदि गांवो से होते हुये कुल 11 ग्रामो को कवर करने वाली लोहंदी नदी का जीर्णोद्धार करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज नदी के किनारे बसे गांवो से होकर नदी के पास पहंुचकर स्थिति का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होेने मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार से कहा कि पूरे नदी का वर्तमान स्थिति का ड्रोन फोटोग्राफी कराते हुये तीन फेज में खुदाई कर जीर्णोद्धार कराया जाय। उन्होने उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी सिटी को भी निर्देशित किया कि नदी के किनारे दोनो तरफ सम्बन्धित लेखपाल के साथ नदी की चैड़ाई का नापी कराते हुये आस पास किये गये अतिक्रमण को हटवाया जाय ताकि जीर्णोद्धार के बाद नदी अपने मूल स्वरूप में आ सकें। बरकछा खुर्द में नदी के किनारे किसी व्यक्ति के द्वारा नदी के हिस्से में भी पिलर डालकर अतिक्रमण किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल उप जिलाधिकारी सदर को मौके पर पहंुचकर सीमांकन कराने का निर्देश दिया। उन्होेनेे कहा कि जो भी हिस्सा यदि नदी में अतिक्रमण िकया गया है तो उसे हटवाते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। नदी के निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानो पर पानी भरा मिला जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम फेज में जिस हिस्से में पानी नही है वहां पहले खुदाई करायी जाय तत्पश्चात पानी सूखने के बाद द्वितीय फेज तथा पानी अधिक है वहां जैसा कि ग्रामीणो द्वारा बताया कि मई तक पानी सूख जाता है तत्पश्चात जीर्णाेद्धार कराया जाय यह सभी मनरेगा के अन्तर्गत कार्य योजना बनाकर तत्काल स्वीकृति लेते हुये तत्काल कार्य प्रारम्भ कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, खण्ड विकास अधिकरी सिटी, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!