सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन,नए सत्र मे स्नातक परास्नातक रोजगार परख एवं तकनीकी शिक्षा करेगा प्रदान
रोहित सेठ
सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर वर्ष 2000 से महिलाओं के सर्वांगीण विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है । डा० अमृत लाल इशरत मधोक और श्रीमती दीश इशरत मधोक द्वारा 35 छात्राओं के साथ इस महाविद्यालय का आरम्भ किया गया।
धीरे धीरे यह महाविद्यालय महिलाओं को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा के प्रचार प्रसार और अपनी गुणवत्ता पूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा द्वारा पुरे पूर्वाचल में अपनी एक सर्वश्रेष्ठ पहचान बनाने में सफल हुआ।
महाविद्यालय में बी० एस० सी०, बी० कॉम०, बी० सी० ए० और एम० कॉम०, इत्यादि पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है।
महाविद्यालय में योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्राएं विगत कई वर्षों से लगातार विभिन्न विषयों
में विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाकर स्वर्ण पदक प्राप्त करती आ रही है।
सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर, वाराणसी को अक्टूबर 2022 में शिक्षा में श्रेष्ठ गुणवत्ता हेतु यु० जी० सी० NAAC द्वारा A ग्रेड प्रदान किया गया।
इसी क्रम में महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नवंबर 2023 में स्वायत्तता का दर्जा दिया गया। विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2024 में महाविद्यालय को स्वायत्तता की अधिसूचना जारी की गयी।
अधिसूचना के पश्चात् नए सत्र से महाविद्यालय में स्नातक, परास्नातक, रोजगारपरक एवं तकनिकी शिक्षा दी जाएगी। छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु नवीनतम और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुरूप अच्छे और नए पाठ्यक्रमों के संचालन की योजना है।
आगामी कुछ वर्षों में महाविद्यालय के छात्राओं हेतु शोध में नामांकन का कार्य भी प्रारम्भ किया जाएगा।
इस अवसर पर सनबीम समूह के अध्यक्ष डा० दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, सहायक निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक, कॉलेज प्रशासिका श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव, प्राचार्या डा० विभा श्रीवास्तव एवं उप प्राचार्य डा० सौरभ सेन एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।