डा सैगल ने ढाका में लेक्चर दिया। 

डा सैगल ने ढाका में लेक्चर दिया।

 

रोहित सेठ

 

समय की मांग अब घुटना बचाओ अभियान चले।।। डॉ सैगल

 

वाराणसी।बंगलादेश अर्थोपेडिक सोसाइटी की तीन दिनी इंटर नेशनल कंफ्रेंस 4- फरवरी से ढाका मे संपन्न हुई। इस कांफ्रेंस ने 1700 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया अंतर राष्ट्रीय अस्थि रोग सर्जन मे भारत से डा राम चड्डा, डा अनूप अग्रवाल, डा जमाल अशरफ, डा आई पी एस ओबराय, नेपाल के डा बुलंद थापा, सिंगापुर से डा डैनी, ऑस्ट्रेलिया से डा पुरी कोलकाता से डा राजीव रमन, डा शिव शंकर, डा राम प्रभु, डा अरविंद ,इंग्लैंड से डा अली आदि संकायो ने अपना शोध प्रस्तुत किया।वराणसी के वरिष्ठ अस्थि रोग सर्जन डा अजीत सैगल ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया और कहा कि समय की मांग है अब घुटना बचाओ अभियान चलाना होगा। जहाँ तक हो घुटना बदलने से बचना चाहिए ग्रेड 3 मे जिसमे घुटनों मे दर्द हो, सुजन हो और घुटने से पैर टेढ़े हो गए है ऐसे रोगियो मे हाई टिबियाल ओस्ट्योटौमी एचटीओ ओपरेशन करना चाहिए।ग्रेड 4 मे घुटना बदलना ठीक होगा। डा सैगल ने अपनी पेटेंट की हुई प्लेट (डा सैगल एचटीओ प्लेट) के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जो गरीब जनता के लिए वरदान है। कम खर्च मे ओपरेशन हो जाता है। घुटने पूरे मुड़ते हैं और मरीज

चौकड़ी मे भी बैठ सकते हैं।

बांग्लादेश के कई अस्थि रोग सर्जन ने डा सैगल को बधाई दी और ओपरेशन के वीडियो की मांग की जिससे वे देख कर ओपरेशन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!