रिपोर्ट विकास तिवारी
इलाहाबाद बैंक,रिटायरिज एसोसिएशन, मिर्जापुर इकाई और फेडरेशन ऑफ बैंक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर की संयुक्त बैठक, डंकिनगंज, मिर्जापुर में हुई।
बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश, सेंट्रल बैंक, ने की। संचालन केदारनाथ सविता ने किया।
बैठक में भाई लाल और शिव देवी ने सदस्यता ग्रहण की। सभा मे दोनों लोगों का स्वागत किया गया।
बैठक को धनन्जय राय,बी बी लाल रमाशंकर जायसवाल,राजीव रंजन केदारनाथ सविता ने सम्बोधित किया।
राजीव रंजन ने रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलने वाली चिकित्सा सहायता की जानकारी दी। बी,बी,लाल ने बैंकर की पेंशन की बढोत्तरी हेतु जानकारी दी कि आज दिल्ली में जंतर मंतर पर हमारे सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया है। उसका अच्छा परिणाम मिलने वाला है।
केदारनाथ सविता ने कहा कि सभी रिटायर्ड साथी अपने को रिटायर्ड समझें, पर टायर्ड न समझें। हमेशा नित्य प्रति व्यायाम करें।
सेंट्रल बैंक के साथी ओमप्रकाश जी ने अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
सभा के अंत में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक विभूति प्रसाद यादव और इलाहाबाद बैंक के पूर्व प्रबंधक विजय नरायन राय और हरी प्रसाद दूबे, आर्म गार्ड के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया और उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
बैठक में आर,के,सिंह, निर्मला देवी, लिपिका राउत,बाल कुमार,धनन्जय राय,पंकज खन्ना, सुरेश चंद्र खत्री, भाई लाल, शिव देवी,गायत्री प्रसाद दूबे आदि उपस्थित थे।