रिपोर्ट विकास तिवारी
अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इंजी. राम लौटन बिंद ने रविवार को रैपुरिया घाट पहुंच कर अपना दल (एस) के फाउंडर मेंबर आदरणीय जवाहर सिंह पटेल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मिर्जापुर। 4 फरवरी 2024 को रैपुरिया घाट पर अपना दल एस के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने ग्राम मठना के निवासी जोन अध्यक्ष वरुण पटेल के पूज्य पिताजी व अपना दल (एस) के फाउंडर मेंबर रहे आदरणीय जवाहर सिंह पटेल जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रविवार को गंगा जी के रैपुरिया घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। उनके दो बेटे जोन अध्यक्ष वरुण पटेल व छोटे बेटे मदन पटेल ने स्वर्गीय जवाहर सिंह पटेल को मुखाग्नि दी।
बता दें कि अपना दल एस के फाउंडर मेंबर व वरिष्ठ नेता 78 वर्षीय जवाहर पटेल की लंबी बीमारी के बाद निवास पर रविवार को निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर ग्रामसभा मठना आवास पर रखा गया। उनके निधन की खबर को सुनकर किसान नेता व भाजपा सहित अपना दल एस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता व फाउंडर मेंबर आदरणीय जवाहर सिंह पटेल के निधन से काफी आहत हुई। उन्होंने ट्वीट कर दुःख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “मिर्जापुर निवासी पार्टी के संस्थापक सदस्य व राष्ट्रीय सचिव किसान मंच श्री जवाहर पटेल जी के निधन से मन आहत है। उनका संघर्ष व योगदान भुलाया नहीं जा सकता। ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”
बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री आशीष पटेल ने आदरणीय जवाहर पटेल जी के निवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल लिया था।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, सेक्टर व बूथ के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अंत्येष्ठि स्थल रैपुरिया घाट पहुंचकर जवाहर सिंह पटेल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मेघनाथ पटेल, दिव्यांशु सिंह उर्फ दीपू पटेल, डॉ अनिल सिंह पटेल, पप्पू पटेल, अरुणेश पटेल, जिला अध्यक्ष चंदौली उदित नारायण पटेल, उदय पटेल, अजय खरवार, धनंजय पटेल, सूरज प्रजापति, अमूल्य पटेल, इंद्रजीत पटेल, कमलेश सिंह, आलोक पटेल, रामसहाय पटेल, संदीप पटेल, गौरव पटेल, अभिषेक सिंह, अमरनाथ चौहान, कुलदीप पटेल झांसा, किसान नेता प्रहलाद सिंह, अजीत सिंह, डॉ प्रवीण सिंह आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।