रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में जननायक मा0 राहुल गांधी जी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत की तैयारी के लिए ब्लॉक स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर लोगों के बीच अपने विचार व्यक्त किया और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर यात्रा को सफ़ल बनाने के लिए अपील किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवशंकर पाण्डेय लालगंज ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने किया और संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री शशिशूषण दूबे इंटक के राष्ट्रीय सचिव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ई0कृष्ण गोपाल चौधरी ज़िला पंचायत सदस्य, इश्तियाक अंसारी प्रदेश महासचिव अल्पसंखयक कांग्रेस कमेटी, अशोक धरकार ज़िला अध्यक्ष एससी विभाग, संकट मोचन त्रिपाठी , अंशू पाण्डेय , डा0 शहाबुद्दीन जी चेयरमैन अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी, बाबू लाल धईकार , अनिल सिंह, डा0 दिनेश चौधरी उपस्थित थे।