ऑनक्वेस्ट लैब का भव्य उद्घाटन हुआ संपन्न
रोहित सेठ
वाराणसी ऑनक्वेस्ट लैब का भव्य उद्घाटन आज़ अक्षय जैन के हाथों संपन्न हुआ अक्षय जैन ने बताया कि यह हमारा दूसरा लैब है पहला लैब बी एच यू के पास कई माह पहले ही खुल चुका हैं , ग्राहकों की मांग को देखते हुए दूसरा लैब आज यथार्थ डायग्नोस्टिक सेंटर के नीचे भोजूबीर पंचकोशी रोड पर खोला गया है ग्राहकों को हर जांच पर 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है हर सोमवार को फ्री टेस्ट की सुविधा दी गई है। काशी के सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है कि एक बार हमें भी सेवा का अवसर दें । उद्घाटन के समय मुख्य रूप से अक्षय जैन,अनुज अग्रवाल, हरि अग्रवाल,दीपक जैन,अंकित तुलस्यान,अमित मांहेश्वरी,चंदर अग्रवाल,जितेंद्र शर्मा,अनुपम शर्मा,बृजेश सिंह, राकेश सिंह, डॉक्टर ए के सिंह ,डॉक्टर ए के जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे !