उपज वाराणसी इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
रोहित सेठ
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक शिवपुर स्थित उपज कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुई। उक्त बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी 2024 के दिन होने वाले पारिवारिक समागम के कार्यक्रम को अब होली के बाद 31 मार्च दिन रविवार को आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
आज की बैठक में उपस्थित प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह के द्वारा आयुष्मान कार्ड सभी सदस्यों के लिए बनाए जाने हेतु आयुष राज्य मंत्री दया शंकर मिश्रा उर्फ दयालु जी से बात किया गया मंत्री महोदय की तरफ से यह आश्वासन दिया गया, कि बहुत ही जल्द पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड में 6 लोगों का नाम दर्ज है, वह अभी तत्काल आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं, उनका कार्ड बनाया जाएगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहां की अभी प्रदेश में सत्र चल रहा है उसके बाद उपज का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने जाएगा जहां पर उक्त विषय के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा इस निर्णय पर भी मोहर लगाया कि लगातार तीन मीटिंग में अनुपस्थित रहने के बाद उक्त सदस्य की सदस्यता या अगर वह पदाधिकारी है तो उसका पद स्वत: समाप्त माना जाएगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद बागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, उपाध्यक्ष रामदयाल, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार उपाध्याय, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, जिला मंत्री सुमित कुमार, कार्यकारिणी सदस्य महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।