रेरा एंड इट्स बेनेफिट्स पर कार्यक्रम का आयोजन 

रेरा एंड इट्स बेनेफिट्स पर कार्यक्रम का आयोजन

 

रोहित सेठ

 

दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्धारा आज एस बैद्यनाथ अय्यर मेमोरियल लिटरेचर के अंतर्गत रेरा एंड इट्स बेनिफिट्स विषय पर एक सेमिनार का आयोजन शाखा परिसर आई. सी. ए. आई. भवन, प्लॉट न० २बी प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी, पांडेयपुर, वाराणसी में किया गया l

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत शाखा अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए नीरज कुमार सिंह ने किया l कार्यकर्म का संचालन सीए. करणदीप सिंह ने किया l

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के अध्यक्ष सीए. किशोर हेमराज बरड़िया,रायपुर रहें I

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए. विशाल सिंह ने बताया की रेरा, या रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण, भारतीय रियल एस्टेट बाजार में गेम चेंजर बन गया है। एक नियामक संस्था होने के नाते जो संपत्ति खरीदारों की पारदर्शिता, जवाबदेही और सुरक्षा सुनिश्चित करती है, यह घर खरीदने की प्रक्रिया के हर चरण में हितधारकों के अधिकारों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उसके पश्चात उन्होंने ने ये भी बताया की इसका उद्देश्य भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र में सुधार करना, अधिक पारदर्शिता, नागरिक केंद्रितता, जवाबदेही और वित्तीय अनुशासन को प्रोत्साहित करना है। यह भारत की विशाल और बढ़ती अर्थव्यवस्था के अनुरूप है क्योंकि भविष्य में कई लोग रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश करेंगे।

 

इस कार्यक्रम में शाखा कोषाध्यक्ष सीए. वैभव मेहरोत्रा, शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए. विकास द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष सीए. शिशिर उपाध्याय, सीए. विजय प्रकाश, सीए. पंकज आडतिया, सीए. रश्मि केशरवानी, सीए. अजीत जयसवाल, सीए. सोनिआ अग्रवाल, सीए सचिन जालान आदि लोग उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!