रोहित सेठ
खबरो के मुताबिक़ सुननें में आया कि इनदिनों नीता शर्मा मैसूरू आयी हुई है जिनका स्वागत बहुत ही भव्यया तरीक़े से किया गया , नीता शर्मा एक सोशल मीडिया सेंसेशन है क्यूँ की इनकी वीडियोज़ के मिलियन फ़ैन्स है साथ ही इनके फैशन के चाहने वालों की कमी नहीं है, ऐसा सुनने में आया है कि नीता शर्मा मैसूरू किसी प्रोजेक्ट के रिगार्डिंग आयी हुई है, वैसे काफ़ी लम्बे समय से उनकें फ़ैन्स उकने नये प्रोजेक्ट का वेट कर रहे है, तो इसमें ये कहना मुनासिफ़ नहीं होगा कि शायद अब इनका कोई नया प्रोजेक्ट जल्द की इनके फ़ैन्स को देखने को मिले ।