नई दिल्ली , अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कलर चैनल , उसके कार्यक्रम बिग बॉस और बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी को जेहादी मानसिकता से ग्रसित घोषित करते हुए कलर चैनल पर प्रतिबंध लगाने और जेहादी मुनव्वर फारूकी को गिरफ्तार करने की माँग की है । माँग के समर्थन में हिन्दू महासभा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन प्रेषित किया ।
अखिल भारतेंदु महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपनी मांगों का ज्ञापन त्वरित डाक सेवा से भेजा ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन में बिग बॉस के विजेता जेहादी मुनव्वर फारूकी पर देश के बहुसंख्यक समाज के अराध्य भगवान श्रीराम और माता सीता का मजाक उड़ाने और सनातन धर्म तथा उसकी संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया गया है । ज्ञापन मे कलर चैनल पर भी जेहादी मानसिकता से ग्रसित होने तथा सनातन और हिन्दू विरोधी मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस मे प्रतिभागी बनाने और हिंदुओं को अपमानित करने के उद्देश्य से विजेता घोषित करने का गंभीर आरोप लगाया गया है । उन्होंने बताया कि ज्ञापन मे कलर चैनल पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने और मुनव्वर फारूकी से बिग बॉस विजेता का तमगा वापस लेते हुए गिरफ्तार करने की माँग की गई है ।
जारी बयान के अनुसार ज्ञापन भेजने के बाद हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि मुनव्वर अली जैसे जेहादी और उनके जेहाद के लिए भारत भूमि पर कोई स्थान नहीं है । मुनव्वर अली देश छोड़ दे अथवा जेल जाने की तैयारी करें ।
डॉक्टर गीता रानी ने बताया कि हिन्दू महासभा ने हिन्दू समाज से कलर चैनल का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए 14 फरवरी को अपनी मांग के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ।