रोहित सेठ
नेशनल इक्वल पार्टी शशिप्रताप सिंह ने ज्ञानवापि मामले पर जिला न्यायालय के द्वारा दिया गया आदेश का स्वागत करते है।
शशिप्रतप सिंह ने कहा की उच्चतम न्यायलय देश के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर, बौद्ध मठ, जहां भी थोड़ा भी विवादित हैं उसको भी संज्ञान में लेकर उचित न्याय कर देना चाहिए ताकि आपस में भारतीयों के बीच भाईचारा सौहार्द प्रेम का देश भारत बना रहे।
हिंदी मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध पारसी सभी लोग आपस में भाईचारे के साथ रहे।