रोहित सेठ
श्रीमद् आद्यजगद्गुरू रामानन्दाचार्य भगवान के 724 वें प्राकट्य दिवस पर श्री रामानन्द विश्व हितकारिणी परिषद् एवं श्री वैष्णव विरक्त संत समाज काशी के सयुक्त तत्वावधान में नवदिवसीय श्रीरामानन्द जयंती महोत्सव का समायोजन श्रीमद् जगद्गुरू अनन्तानन्द पद प्रतिष्ठित स्वामी डॉ. रामकमलदास वेदान्ती जी महाराज के सानिध्य में किया गया। जयती महोत्सव के उपलक्ष्य में समायोजित पत्रकारवार्ता में श्री वैष्णव विरक्त संत समाज काशी के सचिव महंत श्री सर्वेश्वर शरण जी महाराज ने बताया की आचार्य जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा अस्सी घाट से प्रारम्भ होकर रविदास गेट, दुर्गा मन्दिर, कबीर नगर खोजवाँ होते हुए राम मन्दिर गुरुधाम पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में प्रमुख रूप से जगद्गुरु श्री रामानन्दाचार्य जी का एक भव्यतम चित्रपट एक विशाल पालकी पर विराजमान होगा। इस पालकी को काशी के रामानन्दसम्प्रदानुयायी महंत, श्रीमहंत, आदि अपने कंधे पर उठा कर ले चलेंगे। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में माताएं एवं बहने मंगल कलश सिर पर धारण करके चलेंगी। शोभायात्रा में दर्जनों झांकिया तथा विभिन्न प्रांतों से आहुत की गई नर्तक मण्डलियां भी नृत्य करते हुए शोभायात्रा को सुशोभित करेंगी। सैकड़ों की संख्या में संस्कृत के छात्र, बटुक ब्रह्मचारी भी वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ शोभायात्रा को अत्यंत दिव्यतम स्वरूप प्रदान करते हुए चलेंगे। बैण्ड बाजों की मंगल ध्वनि तथा शहनाई की मधुर ध्वनि के साथ-साथ सैकड़ो भक्तों की अगुवाई में यह शोभायात्रा राम सन्दिर पहुंचकर एक सभा का रूप ले लेगी। इस सभा में दोपहर एक बजे से सायं 3 बजे तक जगद्गुरूओं, विद्वानों व सतो के द्वारा श्रीमद् आद्यजगद्गुरू श्रीरामानन्दाचार्य जी की महिमा का गान किया जाएगा।
अतः समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर अध्यात्म लाभ ग्रहण करें।