अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में काशी के डोमराजा को न्यौता न देकर भावात्मक अपमानित किये जाने पर डोम समाज फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध ||

रोहित सेठ )

वाराणसी:- 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में काशी के डोमराजा को न्यौता न देकर भावात्मक अपमानित किये जाने पर 29 जनवरी सोमवार को वर्तमान काशी डोम राजा ओम् चौधरी एवं डोम समाज फाउंडेशन उत्तर प्रदेश संगठन के तत्वाधान में गुरुबाग चौराहे से प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय तक निकाला जुलूस जताया विरोध भेलूपुर पुलिस को जुलूस निकलने की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा यात्रा को गुरुबाग चौराहे से कुछ ही दूरी पर रोक दिया गया और सिर्फ वहां से पांच लोगों को पुलिस टीम के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजा गया ,कार्यालय में डोम समाज फाउंडेशन उत्तर प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन |

डोम समाज फाउंडेशन उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश महासचिव कन्हैयालाल डोम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की भारत के प्राचीन इतिहास में काशी की संस्कृति धरोहर के साथ शिव और शव (शव को जलाने वाले) के अटुट सम्बन्ध है जो माँ गंगा मोक्षदायिनी के साथ मोक्ष प्राप्त करने का काशी उत्तम स्थान है | सतयुग सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र से लेकर त्रेतायुग में श्री रामचन्द्र तक काशी के डोम राजा का महत्वपूर्ण स्थान रहा है ,सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र श्रीरामलला के पूर्वज रहे है इसलिये काशी के डोमराजा का यह अधिकार बनता है कि 500 साल बाद अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित होना चाहिये था |

सन 2014 में प्रधानमंत्री जी के संसदीय चुनाव में काशी के डोमराजा स्व० जगदीश चौधरी प्रस्तावक रहे और काशी के डोमराजा स्व० जगदीश चौधरी को मरणोपरान्त पद्मश्री पुरस्कार से भाजपा एवं भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है इस कारण से स्व० जगदीश चौधरी के वारिस पुत्र ओम चौधरी जो की वर्तमान मे काशी के डोमराजा है |

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में न्यौता मिलना चाहिये था जबकि श्रीराम मंदिर के ट्रस्टी या राष्ट्रीय स्वयं सेवक द्वारा ओम चौधरी को वाट्सअप पर सूचना दिया गया उसकी छाया प्रति संलग्न है | काशी के युवराज ओम चौधरी इन्तेजार करते रहे किन्तु निमंत्रण नहीं आया और काशी के डोमराजा ओम चौधरी को न्यौता न देकर हमारे डोम परिवार के सदस्य को निमंत्रण दिया गया जिसका काशी डोमराजा परिवार, प्रजा एवं डोम समाज फाउण्डेशन को दुख हुआ है | इस कारण भारत के डोमसमाज अपने प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री राज्य सरकार से सनातन के इस अपमान के लिये पूरा काशी के डोम राजा परिवार विरोध प्रगट करते है | इस अपमान एवं तिरस्कार एवं अस्पृस्यता के कारण पूछते है और प्रधानमंत्री महोदय से इस त्रुटि के कारण एवं न्यायिक न्याय की आशा रखते है |

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से वर्तमान काशी डोम राजा ओम चौधरी डोम राजा,विवेक चौधरी, डोम समाज फाउंडेशन उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय डोम, प्रदेश महासचिव कन्हैयालाल डोम,प्रदेश उपाध्यक्ष भोला चौधरी,प्रदेश प्रभारी श्री राम शरन, प्रदेश मंत्री श्री कल्लू डोम, प्रदेश संगठन महामंत्री अनिल कुमार डोम, जिलाध्यक्ष कैलाश चौधरी,महिला पूर्व जिलाध्यक्ष सारंगा देवी,वर्तमान महिला जिलाध्यक्ष अनीता देवी सहित सैकड़ों से ज्यादा की संख्या मे लोग शामिल रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!