स्मार्ट सिटी का बोर्ड आए दिन गिर रहा है।
रोहित सेठ
वाराणसी दशाश्वमेध क्षेत्र में लगा बोर्ड आए दिन गिरे जा रहे हैं। दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान ने बताया कि स्मार्ट सिटी की ओर से बोर्ड लगाया गया है यह बहुत खराब क्वालिटी है इसे लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसे दशाश्वमेध के हर दुकान पर लगाया गया है उन्होंने बताया कि पहले ही दो जगह जवाहरलाल पन्नालाल व दशाश्वमेध चितरंजन पार्क स्थित दशाश्वमेध बोर्डिंग पर लगे गिर चुका है। आज पूरा चार-पांच दुकान के वोट गिर चुके हैं और एक दुकान के बोर्ड बिल्कुल लटक रहे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं जो वोट गिर गए हैं व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान ने कोषाध्यक्ष भगवान दास जा जानी एवं राजू आर्य के सहयोग से उसे हटाया गया। उच्च अधिकारी को फोटो सहित व्हाट्सएप पर वीडियो सहित वीडिये सचिव को भेजी है।