भारतीय हिन्दू परिषद ने प्रारंभ कराई भारतीय गौरक्षा संत समागम ज्ञान यज्ञ
रोहित सेठ
भारतीय हिन्दू परिषद अखण्ड भारत के पांच दिवसीय भगवत कथा का आयोजन आज दिनांक 27,1,2024 से आंवला जंगल कठिना नदी किनारे स्थित सत्यशिव बालाजी आश्रम हरीनगर कुंभी जिला लखीमपुर खीरी में शुरू हुई प्रथम दिवस में भारतीय हिन्दू परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश जी महाराज ने भजन कीर्तन से प्रारंभ किया प्रथम दिवस पर भारतीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री धनंजय मोदी प्रतिनिधि राकेश राठौर गुरुजी राज्यमंत्री नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया जिसमे आश्रम सरक्षक सतीश पाल कर्मयोगी वहीं गौ रक्षा दल के प्रदेश प्रचारक पण्डित हरेराम शुक्ल जी ने भी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया इस मौके पर भारतीय हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी रूपेश कुमार मिश्रा, गौरक्षा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी पारस अवस्थी जी प्रदेश संरक्षक सन्त किशोर पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष गौ रक्षा दल हरीश रावत प्रधान मदरपुर जिला प्रभारी ललित शुक्ल,जिला महामंत्री दिवाकर पाण्डेय,युवा मोर्चा के पदाधिकारी सनातन आर्मी गौरक्षा प्रकोष्ठ, सन्त प्रकोष्ठ,किसान मोर्चा जैसे भारतीय हिन्दू परिषद अखण्ड भारत के पदाधिकारी लोकेश पाल , आकाश गुप्ता ,प्रताप पाल ,संतोष गुप्ता ,पवन अर्कवंशी विशेष रूप से मौजूद रहे वहीं क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु भक्तजन कथा श्रवण करने पहुंचे कथा पांच दिवसीय है 5 दिन तक कथा सुचारू रूप से होती रहेगी 31 जनवरी को जिसका इस स्थान पर समापन किया जाएगा 31 जनवरी को ही अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री जी पधारेंगे समस्त क्षेत्रवासी कथा में शादर आमंत्रित है