उमाप्रेम नेत्रालय बड़ालालपुर शाखा का कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर द्वारा उद्‌घाटन

उमाप्रेम नेत्रालय बड़ालालपुर शाखा का कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर द्वारा उद्‌घाटन

 

रोहित सेठ

 

वराणसी: बड़ालालपुर, स्थित उमाप्रेम नेत्रालय के नवनिर्मित आँख के अस्पताल का 28 जनवरी, दिन रविवार को सुबह 10 बजे कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर जी ने अपने कर कमलों से फीता काटकर उद्घाटन किया। उ‌द्घाटन के पूर्व उमाप्रेम नेत्रालय के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने अनिल राजभर जी का माल्यार्पण व शाल देकर स्वागत किया तत्पश्चात मंत्री जी ने दीप प्रज्जवलन किया।

 

उ‌द्घाटन के बाद मंत्री जी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के साथ नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित व्यवस्था पर डॉ. साहब को धन्यवाद व बधाई दी।

 

प्रेस को सम्बोधित करते हुए डॉ. अरुण कुमार गुप्ता (वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि हम पिछले 15 वर्षों से नेत्र चिकित्सा में कीर्तिमान कार्य स्थापित कर, अपना एक कदम और आगे बढ़ाते हुए र उमाप्रेम नेत्रालय चितईपुर के बाद, अब बड़ा लालपुर शाखा की भी शुरुआत की जिससे आसपास के लोग लाभान्वित हो सके।

 

उ‌द्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, बड़ालालपुर के पार्षद ज्ञानचंद पटेल, फुलवारियां पार्षद मंजू कन्नोजिया के साथ-साथ शहर के गणमान्य चिकित्सक डॉ. कर्म राज सिंह, डॉ. पुष्पराज सिंह, डॉ. अभिषेक दीक्षित, डॉ. श्रवन यादव, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. एस के गुप्ता, तथा उमाप्रेम नेत्रालय की मैनेजिंग डायरेक्टर शालिनी गुप्ता व डॉक्टर साहब के माता-पिता उमकान्ति देवी व प्रेम चंद गुप्ता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!