होटल रमाडा वाराणसी में एजुकेशन फेयर में उमड़ी छात्रों भीड़
होटल रमाडा में 28 जनवरी 2024 को शिक्षा सॉल्यूशन के एम.डी. विनीत उपाध्याय जी और करियर ग्रोथ के एम.डी. संजीव यादव की की ओर से शिक्षा नीव एजुकेशन फेयर का अयोजन किया। इस अयोजन में लगभग 350 छात्र/छात्राएं ने भाग लिया। देश के लगभग 40 इंस्टीट्यूट्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा अपर सचिव डाक्टर विनोद कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नयी शिक्षा नीति पर चर्चा एवं उच्च शिक्षा ब मैनेजमेन्ट कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम का संचालन स्वम वीनित उपाध्याय जी ने किया। बच्चों को कूपन के माध्यम से गिफ्ट भी दिया गया। इस अवसर पर जी एन आई ओ टी के सलाहकार उमेश सिंह , अटलानंद के आशीष पांडे, एसके शुक्ला, आरएसएमटी के अमन गुप्ता, डी ए बी पीजी कॉलेज के अनूप मिश्रा, घनश्याम पीजी कॉलेज के डॉक्टर नागेश्वर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
विनीत उपाध्याय, निदेशक शिक्षा सोल्यूशन वाराणसी,संजीव यादव ,निदेशक ,करियर ग्रोथ वाराणसी