आई बी प्रोडक्शन द्वारा विनर्स सक्सेस पार्टी का आयोजन
रोहित सेठ
सक्सेस पार्टी में विनर्स से उनके भविष्य को लेकर प्लान और योजनाओं पर डिस्कस किया…. इमरान खान
वाराणसी सिगरा मार्ग स्थित होटल ड्रिंक्स ऑन बोर्ड में आई बी प्रोडक्शन के बैनरतले हाल ही में आयोजित मिस्टर एंड मिस मिसेज ग्लैम आइकन ऑफ यूपी 2024 के विजेताओं के लिए एक सक्सेस पार्टी रखी गई
आई बी प्रोडक्शन के डायरेक्टर युवा मॉडल इमरान खान pop ने बताया कि आईबी प्रोडक्शन द्वारा आयोजित इस सक्सेस पार्टी हम सभी विनर्स से उनके भविष्य को लेकर आगे के प्लान और योजनाओं पर डिस्कस करते हैं साथ ही साथ उनको उचित प्लेटफार्म चुनने के लिए उपयोगी सहयोग भी मुहैया कराई जाती है, हम सभी विनर्स से कहना चाहते हैं कि कोई भी विकल्प चुनने से पहले एक बार गंभीरता से विचार कर ले व आत्मविश्वास वह दृढ़ निश्चय के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें
महिला वर्ग की विनर में प्रिया मानिक, अमृता सिंह, सिमरन श्रीवास्तव, वर्षा बरनवाल, कुंज लता के साथ ही पुरुष के आशीष, शौर्य, दिवाकर, आदि अपने भविष्य के योजनाओं पर चर्चा करते तथा सक्सेस पार्टी में इंजॉय करते दिखे
आईबी प्रोडक्शन की तरफ आमिर अरब, कुमकुम दुबे, मुस्कान गुप्ता, सक्रिय रहे