Chandauli UP
*गरीब असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण*
समाज सेवी विदित श्रीवास्तव ने रविवार को गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। इस दौरान विदित ने चंदौली के कुचमा कठौरी पयागपुर वार्ड नंबर 9 आजाद नगर में चिन्हित कर लोगों को कम्बल वितरण किया। विदित ने बताया कि ने बताया कि चंदौली क्षेत्र में वैसे
गरीब, असहाय, लोगों के लिए मेरे द्वारा 200 कम्बल मुहैया कराया गया है। जिसे मेरे द्वारा चंदौली जिले के क्षेत्र मे वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया गया है