रोहित सेठ
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भव्य ध्वजारोहण व देशभक्ति गीत/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 12:00 बजे,जवाहरलाल नेहरू मार्केट इंग्लिशिया लाइन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ० नीलकंठ जी ने ध्वजारोहण के उपरांत पथ विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश साहस,वीरता और बलिदानों के परंपराओं से प्राचीन इतिहासों में भारत की एक अलग पहचान बनाई है,जिससे हमारे राष्ट्रहित की नीति का बखान आज पूरे विश्व पटल पर मिसाल के रूप में दिया जाता है,अपना राष्ट्र सर्वोपरि! इसी भाव के साथ एकजुट होकर शहर को स्वच्छ रख,अपने–अपने कर्तव्य का निर्वहन स्वेच्छा से कर काशी का नाम रोशन करें और संपूर्ण देश में काशी की अलग पहचान बनाए। कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठेला व्यापारियों को स्वनिधि योजना द्वारा ऋण देकर स्वावलंबन दिया और क्रेडिट प्रदान कर उनकी साख बढ़ायी।क्योंकि काशी को संपूर्ण राष्ट्र में एक अलग पहचान दिलाने का लक्ष्य फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों के सहयोग से ही प्राप्त होगा।
एक समय था जब ठेला व्यापारियों से गुंडा टैक्स लिया जाता था पर आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी की जुर्रत नहीं है कि कोई गुंडा टैक्स ले सके। मैं आप सभी के बीच इतनी बार आ चुका हूं और आपके बीच रहकर मैं भी स्वयं को एक ठेला व्यवसायी मानने लगा हूं।
कार्यक्रम में विशेषगरिमय उपस्थिति भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष माननीय दिलीप सिंह पटेल जी,पूर्व प्रधान श्री विनय सिंह हिटलर जी, भाजपा नेता श्रीमती शालिनी यादव जी,भाजपा संयोजक रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव जी, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक श्री अजय सिंह बॉबी जी,संरक्षक फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति रवीश सिंह राजपूत, पार्षद संजय केशरी जी,मण्डल अध्यक्ष श्री गोपाल जी गुप्ता जी,कंफेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती माया पांडे जी,भाजपा नेता मोनिका जी,संरक्षक फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति श्री अनिल कुमार जी,संरक्षक फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति गौरव प्रकाश जी, वाराणसी नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी, वाराणसी नगर निगम कर्मचारी संघ महामंत्री श्री वाचस्पति मिश्रा जी,वाराणसी नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी संजय श्रीवास्तव जी,वाराणसी व्यापार मंडल काशी अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रहरि जी,अध्यक्ष पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल श्रीमती सविता सिंह जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरिशंकर सिन्हा जी समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व हजारों पटरी व्यवसायी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह जी ने व संचालन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव श्री अभिषेक निगम जी ने किया।