30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान –
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर, जनपद मिर्जापुर में महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” नामक पखवारा चलाया जायेगा। इस आशय की जानकारी बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित विवेकानन्द सभागार में आयोजित तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एल वर्मा की अध्यक्षता में में हुयी “कुष्ठ समीक्षा बैठक” में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ राजकिशोर अहिरवार ने दी। इस अभियान के दौरान जनपद में कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी को जनमानस में साझा किया जायेगा और लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान जिले के तमाम स्कूलों में कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी कार्यक्रमों व रैलियों के माध्यम से दी जायेगी जिससे कुष्ठ रोग के संचरण को शून्य तक लाने में मदद मिलेगा l डा0 अहिरवार ने महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुए बताया कि कुष्ठ रोगियों का इलाज मंडलीय चिकित्सालय के अलावा जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य के अलावा हेल्थ सबसेंटरों पर निःशुल्क उपलब्ध हैl कुष्ठ रोग मेंकुष्ठ रोग में शरीर की चमड़ी पर हलके पीले अथवा ताम्बे के रंग का सुन्न दाग या चकत्ता होता है जिसको छूने पर पता नहीं चलता है, इसलिए जन- सामान्य इस पर ध्यान नहीं देते हैं और रोग विद्रूपता की ओर अग्रसर हो जाता है l इसलिए समय रहते रोगी को खोजकर यथाशीघ्र इलाज कर देना चाहिए l
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एल वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को इस पुनीत कार्य में हर संभव सहायता तथा योगदान करने का आवाहन किया l जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डा सुशील त्रिपाठी ने बताया कि यह रोग माइको बैक्टीरियम लेप्री नामक जीवाणु द्वारा फैलता है ।इस रोग में शरीर के चमड़ी पर हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ दाग उत्पन्न हो जाता है तथा चमड़ी का वह भाग सुन्न हो जाता है तथा इसमें पसीना नहीं होता है जिसकी वजह से चमड़ी सूखने लगती है और दरारें उत्पन्न हो जाती हैं जो आगे चलकर घाव / अल्सर का रूप लेने लगती हैं और हाथ -पैर के नसों में मोटापन, सूजन तथा झनझनाहट महसूस होने लगती है एवं मांस पेशिया कमजोर हो जाती हैं l कुष्ठ रोग से डरने की जरूरत नही है यह एक सामान्य रोग है जो एमडीटी की दवा खाने से पूरी तरह से ठीक हो जाता है। यदि किसी को कुष्ठ रोग की शंका हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवा सकते हैं ।
इस आयोजन में जनपद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डी०आइ०ओ० , अधीक्षक, डीएलसी, फिजियोथैरेपी टेक्नीशियन एवं फिजियोथैरेपिस्ट, एन एम ए, एन एम एस और पी एमडब्ल्यू , सी एच ओ इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुष्ठ रोग के कारण, निवारण, चिकित्सा और फिजियोथेरेपी, कुष्ठ रोगियों प्रदत्त नि : शुल्क सुविधाओं तथा जांच इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गईl फिजियोथैरेपी टेकनीशियन ने कुष्ठ रोग में उपयुक्त होने वाले ऐड्स एन्ड अप्लाइंसेज और फिजियोथैरेपिस्ट ने जाँच , चिकित्सा तथा कुष्ठ रोग से मिलते -जुलते अन्य रोगों के विषय में जानकारी दी जिससे कुष्ठ रोग को अन्य रोगों से अलग करने में आसानी हो सके एवं कुष्ठ के रोगियों की फिजियोथेरेपी के विषय में जानकारी दिया।