ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा,
रिपोर्ट विकास तिवारी
ईवीएम व वीवी पैट मशीनो का हो बहिष्कार
बैलेट पेपर से कराया जाय मतदान
मीरजापुर। चुनाव में मतदान के समय प्रयुक्त होने वाली ईवीएम और वीवी पैट मशीनो का प्रयोग तत्काल बन्द कर बैलेट पेपर से स्वतंत्र व निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने की माॅग को लेकर ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा के बैनल तले अधिवक्ताओ, व्यापारियों, समाज सेवी, बुद्वजीवी लोगो ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित माॅग पत्र जिलाधिकारी को सौपा। इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा चुनाव मे मतदान के लिए ईवीएम और वीवी पैट मशीनो में जो मतदान प्रक्रिया अपनायी जा रही है। वह स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं है। ईवीएम मशीनो को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाय, जिससे चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी हो सके।
माॅग पत्र सौपने वालो में देवी प्रसाद चौधरी, अशोक यादव, सुरेन्द्र सिह पटेल, दामोदर प्रसाद मौर्या, अमिताभ पाण्डेय, मुन्नी यादव, रामगोपाल बिन्द, आदर्श यादव, सुबाष पटेल, सतीश मिश्रा, सत्यप्रकाश यादव, झल्लू यादव, बलराम यादव, चन्दन यादव, अंकुर सिंह, मेवालाल प्रजापति, श्याम अचल यादव, परवीन बानो, नेहा, शकील अहमद, रामजी बिन्द, ओमप्रकाश सोनकर, रवि सोनकर, अमरेश सोनकर, कौशिक कन्नौजिया, सूरज यादव, राहुल यादव, राजेन्द्र यादव, मनोज चौहान, शराफल उल्ला खां, राममिलन यादव, विजयशंकर यादव, शिवकुमार यादव, वीरेंद्र यादव आदि सैकड़ो लोग शामिल थे