बैंड बाजा, ढोल नगाड़े, डमरू दल एवं शंखनाद के बीच भगवान राम लला की निकली शोभायात्रा
रोहित सेठ
वाराणसी अयोध्या में भगवान श्री राम जी के जन्म स्थान पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र द्वारा रविवार दोपहर शास्त्री घाट वरुणा पुल से श्री राम लला की एक भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी।
कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि माला फुलों से सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर भगवान राम लला की शोभायात्रा जो नदेसर, भोजूबीर, अर्दली बाजार होते हुए महावीर मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। भगवान रामलला के रथ के एक आगे डीजे, बैंड बाजा, शहनाई, नगाड़ा, डमरू दल, शंखनाद एवं पुलिस बैंड भक्ति गीत की धुन बजाते चल रहे थे। इस दौरान मार्ग में जगह जगह लोगों ने भगवान राम लला की आरती उतारी। शोभा यात्रा में शामिल लोग हाथों में राम ध्वजा लेकर भगवान श्री राम की जय जयकार करते हुए ‘ राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे अवध बिहारी’ के गगनभेदी उद्घोष कर रहे थे।
शोभा यात्रा में अनिल कुमार पांडेय, राजीव सरन, जोरावर सिंह, संतोष सोलापुरकर, विपिन विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, मोनिका पांडेय, राहुल गुप्ता, राम पटेल, रजनीश पांडेय, अतुल सिंह, अनूप सिंह, संतोष श्रीवास्तव, साहब सिंह, सूरज अग्रहरि सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।
Very nice post and right to the point. I am not sure if this is
really the best place to ask but do you folks have any thoughts on where to hire some professional writers?
Thx 🙂