Chandauli UP
पड़ाव/चन्दौली नाबालिग के हाथों ई-रिक्शा की कमान, खतरे में लोगों की जान, प्रसासन आखिर क्यों है इतनी मेहरबान
पड़ाव चौराहे पर स्थित पुलिस पिकेट पर चौबीस घंटे पुलिस तैनात रहती है फिर भी पड़ाव चौराहे से सुजाबाद, बहादुरपुर, डोमरी जाने वाले मार्ग पर चलने वाले अधिकांश टोटो चालक नाबालिक ही देखने को मिलते है। जो लापरवाही और अनियंत्रित गति से सड़को पर टोटो दौड़ा रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना हमेसा बनी रहती है। जबकि हाल ही में मौजूदा सरकार ने नाबालिक युवक/युवतियों के वाहन चलाने पर रोक भी लगाई है। बावजूद इसके पड़ाव क्षेत्र में फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं दर्जन भर से अधिक नाबालिक टोटो चालक। यहाँ तक की यातायात पुलिस भी बिना हेलमेट कुछ बाइकों के चालान तो करती है, लेकिन नाबालिक टोटो चालकों पर मेहरबान भी रहती है। शायद कोई अप्रिय बड़ी घटना होने का इंतजार कर रही है स्थानीय पुलिस।