भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने पंचमुखी महादेव मंदिर पर आरती कर किया प्रसाद वितरण

*भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने पंचमुखी महादेव मंदिर पर आरती कर किया प्रसाद वितरण*

रिपोर्ट विकास तिवारी

*एलईडी टीवी के माध्यम से श्रीराम मंदिर का सीधा प्रसारण लाइव देखा*

 

मीरजापुर।मीरजापुर नगर के पंचमुखी महादेव मन्दिर में अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के महोत्सव पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के देख रेख मे भव्यता के साथ मनाया गया।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से मंदिर में ही देखने की व्यवस्था की गई।मन्दिर के राम दरबार में सुबह से ही पूजा अनुष्ठान चल रहा था।आरती के बाद भाजपा नेता ने प्रसाद का भी वितरण किया गया।भाजपा नेता ने कहा की आज हमारे प्रभु टेंट से निकलकर अपने महलों में पहुँचे हैं,ये दृश्य देखकर आँखें नम एवं हृदय गदगद है।श्रीराम केवल किसी एक के नहीं हैं अपितु श्रीराम के आदर्श चरित्र समष्टि के लिए मार्गदर्शक एवं कल्याणकारक हैं। प्रभु श्रीराम का मंगल चरित्र सबके लिए मंगलकारी है इसलिए श्रीराम जी का यह मंदिर एक राष्ट्र मंदिर ही है जो हजारों वर्षों तक इस राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सहिष्णुता बनाए रखने एवं मानव जाति को धर्म व मर्यादा के मार्ग अग्रसर बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करेगा।इस कार्यक्रम में काफी संख्या मे गणमान्य व्यक्ती के साथ सतीश चन्द्र सरार्फ,अछैवर केसरवानी,अजय जायसवाल अजय गुप्ता,अजय शंकर गुप्ता,रूपेश वर्मा,उमेश गुप्ता,प्रीतम केसरवानी,बाबू राम गुप्ता,रविंद्र गुप्ता,आकाश गुप्ता,रविकांत केसरी, सुनील मोदनवाल,मयंक गुप्ता ,इस अवसर पर प्रधान पुजारी विपिन मिश्रा ने पूजा व आरती संपन्न कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!