श्री राम मंदिर अयोध्या मैं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में द्वारिका पूरी कालोनी में भव्य साजसज्जा की गई
रोहित सेठ
वाराणसी आज के पावन दिवस पर जबकि अयोध्या में राजा राम जी के मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हो रहीं हैं जिसकी कल्पना पिछले 500 वर्षो से देख रहे भारतवासियों के लिए एक अद्भुत क्षण हैं जिसमें काशी विश्वनाथपुरम कालोनी औरंगाबाद रोड के कालोनी वासियों द्वारिका पूरी कालोनी में भव्य साजसज्जा की गई हैं प्रातः 6 बजे से प्रसाद का वितरण किया जा रहा हैं तथा रात्रि में आतिशबाजी का कार्यक्रम तय हैं। जिसमें सहयोग श्रीकांत मिश्र जी, संजय विज , जीत जायसवाल, संदीप जी, कालोनी की मातृ शक्ति ने भी जिस पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया । समस्त कालोनी निवासियों के पूर्ण सहयोग प्रदान हुआ ।